
वंश के होंठ उसकी गर्दन पर धीरे-धीरे चलते हुए नीचे आ रहे थे। हर एक किस के साथ कनक की साँसें और भारी होती जा रही थीं। उसके गालों पर लालिमा और बढ़ गई थी। वंश ने उसके कान में धीरे से फुसफुसाया – “बेबी… तुम सच में बहुत हॉट लग रही हो।” और फिर उसके कान की लोब को हल्के से दाँतों में दबा लिया।
कनक की कमर खुद-ब-खुद पीछे से झुक गई। उसकी उंगलियाँ वंश के बालों में उलझ गईं। वंश ने एक झटके में उसके स्ट्रैप को पूरी तरह नीचे सरका दिया। उसकी गर्म साँसें अब कनक के सीने पर महसूस हो रही थीं। कनक ने खुद को कसकर पकड़ लिया, जैसे वो पल उसे संभालने के लिए बहुत ज्यादा था।

Show your support
Write a comment ...